दिल्ली : रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरेजवाल ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा शहीदों का बलिदान हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे. ये कमजोर सरकार भारत के पराक्रम को कमजोर नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा, सरकार देश को जरा भी प्राथमिकता नहीं दे रही है इसलिए खतरा अब दोनों तरफ से बढ़ गया है.
सुरेजवाला ने कहा कि कुछ दिन पहले रक्षामंत्री ने चीन के साथ डिसइंगेजमेंट की बात कही थी लेकिन ये सौदा देश की सुरक्षा पर हुआ है जो बिल्कुल मंजूर नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गलवन घाटी हमेशा से भारत का हिस्सा रहा है. हमारे 20 सैनिक शहीद हुए हमने सोचा सरकार हमारी सीमा की रक्षा करेगी लेकिन सरकार का चीन के साथ समझौता एक तरह का सरेंडर है क्योंकि इस समझौते के तहत हम अपनी जगह पर पेट्रोलिंग नहीं कर सकते .हमने रणनीतिक तौर पर अपनी मजबूत जगह कैलाश रेंज को भी छोड़ दिया. चीन जहां पेट्रोलिंग के लिए फिंगर 4 तक आता था और हम फिंगर 8 तक जाते थे क्योंकि फिंगर 8 पर एलएसी है. हमारी सेना वहां तक पेट्रोलिंग के लिए जाती थी लेकिन अब हम फिंगर 3 से आगे नहीं बढ़ सकते है.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कैलाश रेंज को छोड़ना बहुत बड़ी गलती रही क्योंकि उससे चीन की गतिविधियों पर नज़र रखा जा सकता था. इसी वजह से ये सौदा एक तरह से सरेंडर है .सरकार कब स्टेटस को स्थापित करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार को देश को बताना चाहिए. पूरी चीन की सीमा को लेकर. मोदी सरकार ऐतिहासिक तथ्यों के पीछे छिप रही है. मोदी सरकार ध्यान नहीं भटकाए. चीन ने कब्ज़ा लिया है हम आज भी उसे अपना मानते हैं लेकिन पैंगोंग में फिंगर 8 तक हमारा इलाका रहा है और गलवन में प्वाइंट 14 तक. हमारा एलएसी पैंगोंगत्सो में फिंगर 8 तक था. गलवन में पेट्रोलिंग 14 प्वाइंट थी. सरकार ने गलवन सीमा के अंदर ही बफर जोन क्यों बनाया?