कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने एक बार फिर पूरी दुनिया को अलर्ट मोड पर डाल दिया है. हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक इस नए वेरिएंट का एक भी मामला भारत में नहीं आया है. लेकिन सरकार अपनी तरफ से पूरी सतर्कता बरत रही हैं. इसी क्रम में आज लोकसभा में ओमीक्रोन पर नियम 193 के तहत शॉर्ट ड्यूरेशन चर्चा होगी. इस बारे में बात करते हुए कल राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, ‘हमारा देश अभी इस वेरिएंट के संक्रमण से बचा हुआ है. आगे इसका कोई मामला सामने ना आये इसके लिए हमारे तरफ से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कोविड कंट्रोल में है, लेकिन यह पूरी तरह गया नहीं है.’