दिल्ली: (Delhi) देश में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. कई राज्यों में लॉकडाउन व नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है. लोगों में कोरोना को लेकर बढ़ती ढ़िलाई के मद्देनजर सरकार पहले से तैयारी कर रही है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने कड़ा फैसला लिया है. इस नियम के तहत अगर आप फ्लाइट में बिना मास्क पहने पकड़े जाते हैं तो फ्लाइट से उतार दिया जाएगा. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इसे लेकर एक गाइडलाइन जारी की है.
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अनुसार अगर आप विमान के अंदर मास्क नहीं पहनते हैं और कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं तो ऐसे में उस यात्री को विमान से उतार दिया जाएगा. अगर कोई यात्री बार-बार चेतावनी के बावजूद प्रोटोकॉल की अवहेलना करता है तो यात्री को अनियंत्रित यात्री माना जाएगा. जारी की गई गाइडलाइन्स के मुताबिक यात्रियों को हवाई यात्रा के दौरान मास्क पहनना होगा व शारीरिक दूरी का पालन करना होगा. यात्रियों को मास्क उतारने की इजाजत नहीं होगी.
नियमों के मद्देनजर बिना मास्क वाले यात्रियों को एयरपोर्ट के भीतर प्रवेश रोकने के लिए सीआईएसएफ व पुलिस को एयरपोर्ट के गेट पर तैनात किया जाएगा. एयरपोर्ट के डायरेक्टर और टर्मिनल मैनेजर ये सुनिश्चित करेंगे कि यात्री टर्मिनल के अंदर मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. कोरोना के नियमों का पालन करता हुआ नहीं पाया गया तो उस यात्री को चेतावनी देने के बाद सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया जाएगा.