दिल्ली: (Delhi) देश में फिर से कोरोना वायरस के पैर पसारने के चलते पाबंदियां बढ़ाई जा रही हैं. कोरोना के बढ़ते केसों में लगातार जारी वृद्धि को देखते हुए भारत और इंग्लैंड के बीच T-20 सीरीज के आखिरी 3 मैच के दौरान दर्शकों के स्टेडियम में एंट्री पर रोक लगा दी गई है. इस फैसले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि हजारों दर्शकों के स्टेडियम आने पर रोक लगा दी गई है, लेकिन उत्तराखंड में लाखों श्रद्धालुओं को कुंभ आने की पूरी छूट दी गई है. कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरा है. COVID-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण T20 क्रिकेट मैच देखने पर तो स्टेडियम में आने पर हज़ारों दर्शकों पर रोक, लेकिन कुंभ में लाखों श्रद्धालुओं को उत्तराखंड में छूट दी गई है. धन्यवाद