3 इडियट मूवी का किरदार रैंचो तो आपको याद ही होगा. वीडियो कॉल के जरिए महिला की डिलीवरी वाले फिल्म का वो सीन हमें फिर से याद आ गया है. जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ है चलती ट्रेन में. जैसे आमिर खान महिला की डिलीवरी के जरिए करीना कपूर से बात करते हुए प्रेग्नेंट महिला की डिलीवरी कराते हैं.
दरअसल एक लैब टेक्निशियन ने चलती हुई ट्रेन में वीडियो कॉल की मदद से एक महिला की डिलीवरी करवाई है. इस लैब टेक्निशियन का नाम सुनील प्रजापति है और वह उत्तर रेलवे के अस्पताल में लैब कार्यरत हैं. सुनील दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से सागर आने वाली ट्रेन में सवार हुए थे. इसके बाद मथुरा के नजदीक आते ही एक महिला को लेबर पेन शुरु हो गया.
वीडियो कॉल से जुड़े रहे डॉक्टर
सुनील ने डॉक्टर्स के साथ वीडियो कॉल के जरिए संपर्क किया. डॉक्टर्स के निर्देशानुसार महिला की डिलीवरी कराई गई. इस दौरान संसाधनों की कमी जरुर थी, लेकिन इसके बावजूद भी डिलीवरी सफल हुई. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, जिन्हें मथुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.