कर्नाटक के बेंगलुरू में एक महिला पर हमले करने के आरोप में फूड डिलिवरी App Zomato के डिलिवरी बॉय को बीते दिन अरेस्ट किया गया. अब इस मामले में नया मोड सामने आया है. डिलिवरी बॉय कामराज ने पूरे हादसे पर अपना पक्ष रखा है. उन्हगोंने दावा किया है कि युवती ने खुद ही आपने आप को चोट पहुंचाई है.
ये था मामला
एक कंटेट क्रिएटर हितेशा चंद्रानी ने सोशल मीडिया पर डियो पोस्ट कर आरोप लगाया था कि जोमेटो डिलिवरी बॉय ने उनके चेहरे पर पंच मारा था, इसके बाद मामले पर विवाद हुआ. एक न्यूज वेबसाइट बातचीत में डिलिवरी बॉय कामराज ने कहा कि डजब वो महिला के घर पहुंचा तो वह पेमेंट लेने का वेट कर रहे थे. पहले मैंने उनसे माफी मांगी, क्योंकि जाम के कारण डिलिवरी लेट हुई थी, लेकिन वह लगातार मुझसे लेट आने के लिए झगड़ा करती रहीं.
डिलिवरी बॉय का कहना है क जब युवती ने उसे पैसे देने से मना किया तो कंपनी ने खाना वापस लाने को कहा. इसपर लड़की ने खाना वापस नहीं दिया. इस बीच उसने चप्पल मारने की कोशिश की तो वह खुद को बचा रहा था. इस दौरान लड़की का हाथ खुद उसके मुंह पर लगा व रिंग से उसे चोट लग गई. अब डिलिवरी बॉय के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फिर से विवाद शुरु हो गया है.
अब यूथ अगेन्स्ट रेप की तरफ से ट्वीट किया गया है कि जोमेटो ने बिना डिलिवरी बॉय की बात सुने ही उसपर एक्शन ले लिया है, ये प्रक्रिया सच से परे हैं. इसपर जोमेटो की तरफ से भी जवाब आया है कि हम अपने डिलिवरी पार्टनर के साथ टच में हैं. पुलिस जांच तक के लिए उन्हें सस्पेंड किया गया है. वो लगातार उसकी सहायता कर रहे हैं.