दिल्ली: पर्यावरण एक्टिविस्ट दिशा रवि (21 वर्षीय) की गिरफ्तारी के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर पूछा है कि, क्या दिशा की गिरफ्तारी के दौरान तय प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया था? साथ में दिल्ली महिला आयोग ने नोटिस में दिल्ली पुलिस से दिशा के खिलाफ दर्ज की गई कॉपी मांगी है. और आयोग ने पुलिस से मामले में अब तक की कार्यवाही की जानकारी भी मांगी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा के कोर्ट में प्रस्तुत होने से पहले उनकी पसंद का वकील भी मुहैया नहीं कराया गया था. साथ में दिशा को जानने वाले कई एक्टिविस्ट्स ने यह भी दावा किया है, कि गिरफ्तारी के दौरान उनके माता-पिता को भी यह जानकारी नहीं दी गई थी कि उसे कहां लेकर जाया जा रहा है. बता दें कि दिशा की गिरफ्तारी के बाद आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तारी में कानूनी प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया गया है. और कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिशा को कुछ महीने से चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
यहां भी पढ़ें: टिकरी बॉर्डर पर गरीब बच्चों को पढ़ाएंगे किसान वालंटियर, बांटी किताबें और कॉपियां
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि, ‘हमने पुलिस को नोटिस जारी किया है और मामले की जानकारी मांगी है. पुलिस मामले की जांच करें, लेकिन यदि यह गिरफ्तारी कृषि आंदोलन को समर्थन करने के कारण हुई है. तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.’ बता दे कि किसान आंदोलन से संबंधित टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा को रवि को गिरफ्तार किया है.