दिल्ली :मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में रहने वाली 22 वर्षीय एक महिला ने कथित रूप से अपने पति पर तेजाब जैसा पदार्थ फेंकने के बाद जख्मी करने का आरोप लगाया. महिला ने पुलिस को बताया कि वह यहां एक निजी फर्म में काम करती है, जबकि उसका पति मध्य प्रदेश के चित्रकूट जिले में अलग-अलग रहता था। इस दंपति की छह साल पहले शादी हुई और उनका चार साल का बेटा है.
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) दीपक यादव ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि रविवार रात को महिला के पति ने उसे सूचित किया कि वह दिल्ली में है और वह उससे मिलना चाहता है। लगभग 9 बजे, उसका पति पूर्वी दिल्ली में उसके घर कुछ एसिड जैसे पदार्थ लेकर पहुंचा और जब महिला ने दरवाजा खोला, तो उसने उसके चेहरे पर छींटे मारे. अधिकारी ने कहा कि महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. अधिकारी ने कहा, उसने दिल्ली में एक निजी फर्म में काम करना शुरू कर दिया था. जब उसके पति ने पिछले साल अपने गांव वापस जाने का फैसला किया था, तब महिला ने गांव वापस जाने की बात पर आपत्ति जताई थी। उसके बाद वे अपने बेटे को ले कर अपने गाँव चले गए.
हालाँकि, वह महामारी के कारण गाँव नहीं जा सकी. लॉकडाउन के बाद, जब वह उनसे मिलने गई, तो उसके ससुराल वालों ने उसे अंदर जाने की अनुमति नहीं दी और उसे दिल्ली लौटने के लिए कहा फिर वह अपने माता-पिता के घर पर रुकी और बाद में पूर्वी दिल्ली में अपने घर लौट आई.
दिल्ली : महिला ने गांव जाने से किया इनकार,तो पति ने ऐसा किया व्यवहार
Published:
First published