दिल्ली: (Delhi) रिपब्लिक डे के मौके पर किसानों की परेड में हुई हिंसा में लाल किले पर जमकर तोड़फोड़ की गई, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ट्रैक्टर रैली के दिल्ली के अहम इलाकों में किसानों और दिल्ली पुलिस की झड़प हुई. प्रदर्शनकारी किसान पुलिस बेरिकेड तोड़ते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ लाल किला परिसर में घुस गए थे. लाल किले में प्रदर्शनकारियों ने संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.
लाल किले पर हिंसक तोड़फोड़ को देखकर गुस्सा आना लाज़मी है. उन हिंसक आंदोलनकारियों ने न केवल लाल किले की प्राचीर पर धार्मिक झंड़ा लगाया बल्कि वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों को भी पीटा, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आंदोलनकारियों ने पर्यटकों के लिए बने दफ्तर के भी तोड़ दिया. दिल्ली पुलिस ने हिंसा पर सख्ती बरतते हुए अब तक 22 केस दर्ज किए हैं. वहीं दिल्ली पुलिस मामले में साजिश को लेकर भी FIR दर्ज करेगी. हिंसा में शामिल लोगों की जांच कर उनकी गिरफ्तारी की भी संभावना है.