दिल्ली: (Delhi) भारत आज 72वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है. इस मौके पर राजपथ पर रोड परेड निकाली गई. भारत ने अपनी दुनिया के सम्मुख अपनी शक्ति दिखाई. यहां अलग-अलग राज्यों की झलकियां देखने के साथ सेना का पराक्रम और ताकत दिखाई गई. इतना ही नहीं पहली बार राफेल लड़ाकू विमान ने अपना दम खम दुनिया के सामने परेड में दिखाया.
गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर 17 राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों की झांकियां, 6 रक्षा मंत्रालय की झांकियां व अन्य केन्द्रीय मंत्रालयों व अर्धसैनिक बलों की नौ झांकियों सहित 32 झांकियों में देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, आर्थिक उन्नति व सैन्य ताकत की आन बान और शान नजर आई. राफेल लड़ाकू विमान एकलव्य फॉरमेशन की अगुवाई कर रहा है. इस बार कोरोना के चलते परेड का रुट छोटा किया गया और पहली बार इस साल गणतंत्र दिवस पर कोई विशिष्ट अतिथि नहीं आए.
परेड का समापन एकल राफेल विमान के फ्लाईपास्ट के साथ हुआ, जिसने आसमान में 900 किलोमीटर/ घंटा की रफ्तार से वर्टिकल चार्ली की फार्मेशन बनाई. शौर्य चक्र विजेता ग्रूप कैप्टन हरकीरत सिंह ने राफेल उड़ाया. वहीं राजपथ पर त्रिनेत्र फॉर्मेशन ने फ्लाईपास्ट किया. इस दौरान तीन सुखोई विमान ने आसमान में त्रिशूल बनाया. इस फॉर्मेशन का नेतॉत्व ग्रुप कप्तान एके मिश्रा ने किया. जबकि उनका साथ 15 स्कवाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर स्कवाड्रन लीडर आरसी कुलकर्णी (RC kulkarni) ने दिया.