दिल्ली: (Delhi) नए कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग को लेकर 67वें दिन भी दिल्ली के बॉर्डरों पर किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच शिवसेना ने किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया है. शिवसेना के नेताओं ने पार्टी के सांसदों अरविंद सावंत व संजय राउत समेत गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत से मुलाकात की.
वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 फरवरी को देशभर में चक्का जाम करने का ऐलान किया है. इसके बाद से ही पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर पर सख्त घेराबंदी कर दी है. दिल्ली पुलिस ने सिंघु, टीकरी व गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग व कंटीली तार लगाकर रोड बंद कर दिया है. इतना ही नहीं किसान दिल्ली की सीमा में प्रवेश न करें इसके लिए पुलिस ने सड़क पर कीलें पर लगवा दी.