दिल्ली: (Delhi) केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध बढ़ता जा रहा है. एक ओर जहां किसानों ने दिल्ली के बॉर्डरों प डेरा डाला हुआ है. वहीं विपक्षी सांसदों ने संसद में तीनों कृषि कानूनों का विरोध किया. विपक्षी सांसदों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के दौरान सेंट्रल हॉल के बाहर व अंदर नारेबाजी की.
आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसदों ने सेन्ट्रल हॉल के बाहर कृषि कानूनों व एमएसपी गारंटी कानूनों को लेकर नारेबाजी की. सांसदों ने कहा कि इन तीनों कानूनों को सरकार वापस ले और एमएसपी पर कानून बनाया जाए. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों के दबाव में काम कर रही है. उन्होंने सरकार पहर किसानों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया.