दिल्ली: (Delhi) किसान आंदोलन से जुड़ा टुलकिट केस अब बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन चुका है. दिल्ली पुलिस ने क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट दिशा रवि को बेगलुरु से अरेस्ट किया है. इस गिरफ्तारी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई बड़े विपक्षी नेताओं ने सरकार को घेरा है. अब दिल्ली पुलिस दिशा रवि के साथियों की तलाश में है.
किसान आंदोलन के मुद्दे को हथियार बनाकर माहौल खराब करने के लिए बनाई गई टुलकिट में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरु कर दी है. इस मामले में एक गिरफ्तारी हो चुकी है और तीन लोगों की तलाश जारी है. इस केस में पुलिस खालिस्तानी कनेक्शन भी खंगाल रही है. दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि टुलकिट साजिश में पोएटिक फाउंडेशन शामिल है.
पुलिस का कहना है कि टुलकिट में गलत जानकारियां दी गई हैं. जनवरी में टुलकिट बनाया गया था, जिससे आंदोलन को बढ़ाया जा सके. विदेशों में ले जाया जा सके व विदेशों में भारतीय दूतावास को टारगेट किया जा सके. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 11 जनवरी को जूम मीटिंग (Zoom Meeting) की गई थी, जिसमें निकिता, शांतनु और दिशा रवि शामिल थे. साथ ही एमओ धाली वाल भी शामिल हुए थे. इस दौरान तय किया गया था कि 26 जनवरी से पहले ट्विटर स्टॉर्म पैदा किया जाएगा. पुलिस के मुताबिक जूम मीटिंग में 60 से 70 लोग शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी विदेश जा सकते हैं, दिल्ली में बैठे किसानों से नहीं मिल सकते- प्रियंका गांधी
पुलिस का दावा है कि इस मीटिंग में ट्विटर के लिए हैशटैग भी तय किए गए थे. मीटिंग में जितना दुष्प्रचार हो सके उतने करने की प्लानिंग की गई थी. पुलिस का कहना है कि निकिता और दिशा के लैपटॉप से आपत्तिजनक सूचनाएं बरामद हुई हैं. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के अधिकारियों ने दिशा रवि को बंगलुरु से अरेस्ट किया था. दिशा रवि फिलहाल पांच दिन की पुलिस रिमांड पर हैं.