दिल्ली: गणतंत्र दिवस से पहले 23 जनवरी को आयोजित होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल जो सुबह 9:50 से शुरू होगी कोरोना के चलते यह परेड विजय चौक से शुरू होकर नेशनल स्टेडियम तक जाएगी. 8.3 किलोमीटर की दूरी तय कर के पहले ये परेड लाल किले तक जाती थी. लेकिन इस बार कोरोना को मद्देनज़र रखते हुए इस रुट को छोटा कर दिया गया है. इस बार ये परेड 3.3 किलोमीटर की दूरी तय कर विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक जाएगी. 26 जनवरी को भी यही व्यवस्था रहने की सम्भावना है, जिस कारण कुछ अतिरिक्त मार्ग बंद किए जाएंगे.
दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) मनीष अगरवाल ने बताया की परेड विजय चौक से शुरू होकर राजपथ पर अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट, प्रिंसेस प्लेस गोल चक्कर, तिलक मार्ग रेडियल रोड से लेफ्ट टर्न, सी हेक्सागॉन राइट टर्न और लेफ्ट टर्न लेकर नेशनल स्टेडियम के गेट नंबर 1 पर ख़तम होगी. फुल ड्रेस रिहर्सल को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस 22 जनवरी को रात 11 बजे के बाद विजय चौक, रफ़ी मार्ग, जनपद आदि मार्गों को बंद कर देगी.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि फुल ड्रेस रिहर्सल वाले दिन सुबह 9 बजे से लेकर 12 :30 बजे तक राजपथ पर आने से बचें.