दिल्ली: नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों की ट्रेक्टर रैली को देखते हुए, ग़ाज़ियाबाद से दिल्ली में एंट्री करने वाले सभी बॉर्डर को सील कर दिया है. दिल्ली में दाहिल होने वाले किसी भी बॉर्डर से आने की इजाजत नहीं है. आनंद विहार, सूर्या नगर, अप्सरा बॉर्डर और भोपुरा बॉर्डर पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने ने प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की. पुलिस के मुताबिक वजीराबाद रोड, ISBT रोड, GT रोड, पुश्ता रोड, विकास मार्ग, NH 24 , रोड नंबर 57 , और नॉएडा लिंक रोड पर भरी ट्रैफिक है.
दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक अलर्ट जारी करते ह्यूए कहा की जीटी रोड, आउटर रिंग रोड, बदली रोड, केएन काटजू मार्ग, मधुबन चौक, पल्ला रोड, नरेला और DSIDC नरेला रोड पर जाम की स्तिथि बानी हुई है. गंभीर जरुरत पड़ने पर ही इन रास्तों का वेट करे. बता दे की किसान पिछले 2 महीने से जायदा समय से प्रदर्शन कर रहे हैं.