दिल्ली: (Delhi) राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था पूरी कर रखी हैं. पुलिस ने दिल्ली आने जाने वाले रास्तों को बंद करना शुरु कर दिया है, जिससे किसान दिल्ली की सीमा में प्रवेश न हो सकें. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने टीकरी बॉर्डर पर सड़क खोद कर बड़ी-बड़ी कीलें लगा दी हैं, जिससे किसान दिल्ली में दाखिल न हो सकें. इसके साथ ही गृहमंत्रालय ने दिल्ली के बॉर्डरों पर इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.
26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद से दिल्ली पुलिस काफी अलर्ट हो गई है. इसे मद्देनजर पुलिस ने कई इंतजाम करने शुरु कर दिए हैं. दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर सड़क पर कीलें लगा दीं और सड़क भी खोद दी है. सड़क पर लगीं ये कीलें इतनी मजबूत हैं कि इन्हें पार करना आसान नहीं. सभी बॉर्डरों पर पुलिस की काफी तैनाती है और गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस स्थायी बैरिकेडिंग भी लगा रही है.
ये भी पढ़ें: सिंघु, टीकरी व गाजीपुर बॉर्डर के नजदीकी इलाकों में मंगलवार तक बंद रहेगा इंटरनेट
वहीं केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने 2 फरवरी की रात को 11 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने का निर्णय लिया है. इसके चलते मंगलवार रात 11 बजे तक टीकरी बॉर्डर व गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. वहीं सरकार ने तमाम प्राइवेट सरकारी टेलिकॉम कंपनियों से इन आदेशों की पालना करने को कहा गया है.