दिल्ली: (Delhi) गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी में हुए बवाल के केस में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 12 किसान नेताओं को नोटिस जारी कर ऑफिस बुलाया है. अब तक पुलिस के नोटिस का किसान नेताओं ने कोई जवाब नहीं दिया है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच इन नेताओं से दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर पूछताछ करना चाहती है.
ये भी पढ़ें: सिंघू बॉर्डर पर जमकर हंगामा, स्थानीय लोगों और किसानों के बीच पत्थरबाजी
किसान नेता राकेश टिकैत, बूटा सिंह बुर्जगिल, दर्शन पाल सिंह, शमशेर पंधेर व सतनाम पन्नू सहित 12 नेताओं को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया है. दिल्ली पुलिस ने फोरेंसिक टीम से तोड़फोड़ की जांच को लेकर सैंपल जुटाने की गुजारिश की है.