दिल्ली: (Delhi) स्टील के रॉड लेकर खड़ी दिल्ली पुलिस के हथियार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ये तस्वीरें पब्लिक में आने के बाद दिल्ली पुलिस बैकफुट पर आ गई है. दो दिन से वायरल हो रही तस्वीरों को लेकर दिल्ली पुलिस ने सफाई दी है. पुलिस का कहना है कि जैसे ही अधिकारियों को इसके बारे में पता चला तो स्टील के रॉड और हथियारों को वापस भेज दिया गया है.
दरअसल पुलिस ने अपने बचाव में कहा कि जो स्टील की लाठी की तस्वीरें सामने आई हैं वो शाहदरा की हैं. जिले के स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने अपने स्तर पर ये लाठियां मंगवाई थी. इसके लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय और बड़े अधिकारियों की इजाजत नहीं ली गई थी. इस बारे में जैसे ही बड़े अधिकारियों को पता चला तो तुरंत लाठियों को वापस भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे संजय राउत, राकेश टिकैत को दिया समर्थन
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि स्टील रॉड के किसी भी प्रकार के इस्तेमाल की कोई प्लानिंग नहीं है. गौरतलब है कि सोमवार को नॉर्थ ईस्ट शाहदरा में दिल्ली पुलिस स्टील की रॉड व शील्ड के साथ दिखाई दी. देखते ही देखते ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. बता दें, 26 जनवरी के बाद हुई हिंसा के बाद से गाजीपुर बॉर्डर समेत सभी बॉर्डरों पर दिल्ली पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रही है.