दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 80 लोगों से ज्यादा के साथ आठ करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले 41 वर्षीया इंसान को गिरफ्तार किया है. पुलिस का ये आरोप है की यह व्यक्ति फ़र्ज़ी निवेश स्कीमों से जुड़ा हुआ था. आरोपी की पहचान गोपाल दलपति के रूप में हुई है. गुरुवार को उसे साकेत अदालत के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर लोगों को लालच देकर उनका पैसे फर्जी स्कीमों में लगाने और हाई रिटर्न देने का वादा करने का आरोप है.
गोपाल दलपति दो पंजीकृत कंपनियों वीयर्ड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड और वीयर्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का निदेशक था. कंपनी ने ग्राहकों को उच्च रिटर्न का भरोसा दिलाने के लिए डिबेंचर सर्टिफिकेट भी जारी किए. 8 करोड़ रूपए की ठगी करने के बाद आरोपी दलपति और उसके साथीयों ने कोलकाता और दिल्ली के अपने दफ्तर बन्द कर दिए थे, उसके बाद से वो लापता थे.
यहां भी पढ़ें: करीना कपूर खान फिर से बानी माँ, बेटे को दिया जन्म
आधिकारिक बयान में बताया गया कि “जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपियों ने लोगों से पैसे एकत्र करने के लिए कई बैंक खाते खोले थे. साथ ही पीड़ितों को हाई रिटर्न का भरोसा देने के लिए डिबेंचर भी जारी किए.” दलपति के बाकि साथीयों अमरेंद्र प्रसाद सिंह, भरत कुमार और संजय कुमार दास को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है.