दिल्ली (Delhi). राजधानी की नार्थ डिस्ट्रिक्ट पुलिस टीम ने गुरूवार को एक बड़े ड्रग्स माफिया को गिरफ्तार किया है. जिस पर 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इसका नाम करनैल सिंह है और उम्र 51 साल है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से 1 करोड़ की ड्रग्स भी बरामद की है.
जानकारी के मुताबिक करनैल सिंह दिल्ली सहित पूरे देश में ड्रग्स स्पलाई करता था. ड्रग्स का धंधा यह 1990 से करता आ रहा है. इस पर अब तक 100 से भी ज्याद हत्या के प्रयास, लूट, ड्रग्स कारोबार जैसे मामले दर्ज हैं. करनैल ड्रग्स स्पलाई करने के लिए एक पूरी गैंग चलाता है. इस पर मकोका भी लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने पुडुचेरी में कहा- कांग्रेस झूठ बोलने में गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल विजेता
बता दें कि करनैल सिंह 31 सालों से ड्रग्स स्पलाई के धंधे में है. इस दौरान इस पर 100 से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं लेकिन ये अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया था. इसकी गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के लिए एक उपलब्धी से कम नहीं है. इसके पास से पुलिस ने 1 करोड़ का ड्रग्स भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस करनैल के जरिए इसके गैंग के अन्य साथियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. साथ ही ड्रग्स की इस पूरी चेन पर जांच जारी है.