दिल्ली: (Delhi) दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर परेड के लिए किसानों के रुट मैप को लिखित में मंजूरी दे दी है. किसान तीन जगहों से ट्रैक्टर परेड निकालेंगे. 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड होगी. इसे लेकर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को लिखित निर्देश जारी किए हैं कि 26 जनवरी के परेड के इंतजामों के बाद किसान ट्रैक्टर रैली को लेकर अलर्ट रहें. परेड के बाद किसान ट्रैक्टर रैली के दरमियान लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलर्ट रहना होगा.
दिल्ली पुलिस से मीटिंग के बाद योगेन्द्र यादव ने कहा कि आज दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई. इसमें ट्रैक्टर रैली के लिए पुलिस की तरफ से औपचारिक इजाजत मिल गई है. जैसा कि मैंने पहले ही बताया था कि किसान गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को शांतिपूर्ण तरीके से होगी. उन्होंने कहा कि जितने भी साथी अपनी ट्रोलियां लेकर बैठे हैं. उनसे मैं अपील करता हूं कि सिर्फ दिल्ली के अंदर ट्रैक्टर ही लेकर आएं, ट्रोलियां न लाएं.
वहीं दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेन्द्र पाठक ने कहा है कि बीते दो महीने से प्रदर्शन चल रहा है. इस रैली को लेकर किसानों के साथ 5-6 बार बातचीत हुई. हमने अपली की थी कि गणतंत्र दिवस के समारोह में कोई गड़बड़ी न हो. दिल्ली की तीन जगहों पर किसानों को ट्रैक्टर रैली की अनुमति दी गई है, जिसमें टीकरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हमें कई इंटेलीजेंस इनपुट मिले हैं कि इस रैली को डिस्टर्ब करने की साजिश रची जा रही है. पाकिस्तान की ओर से 308 ट्विटर हैंडल बने हैं, जिससे ट्रैक्टर परेड को डिस्टर्ब किया जाए.
हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस की शनिवार को हुई बैठक में किसानों को 26 जनवरी की परेड करने की इजाजत दे दी थी. आज दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर परेड रुट को मंजूरी दे दी है. दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों पर आंदोलन का 60वां दिन है और सरकार व किसानों के बीच 11 बैठकें हो गई हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है. किसान एक ही मांग पर अड़े हैं कि सरकार किसी भी हालत में तीनों बिलों को वापस ले ले. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही तीनों कानूनों पर अस्थाई रुप से रोक लगा दी है.