दिल्ली: कृषि कानून के विरोध मंगलवार को भी पंजाब- हरियाणा और उत्तरप्रदेश के किसानों का प्रदर्शन चालू है. गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है, और गाजीपुर बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. दिल्ली के सिंघु, टिकरी और गाज़ीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के धरना प्रदर्शन से मंगलवार को भी कई रुट डाइवर्ट किये गए हैं. जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. रोज आने जाने वाले लोगों के लिए यातायात पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्ग भी सुझाए हैं. गाज़ीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए कटीले तारों के साथ नुकीली कीलें लगाई गयी हैं.
बता दें कि सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा आज रात को 11 बजे तक बंद है. सिंघु बॉर्डर जाने वालों को अपने पास आईडी प्रूफ होना भी जरुरी है. दूसरी तरफ सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा सरकार पर किसान आंदोलन का दमन करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है आंदोलन स्थल की बिजली पानी कटी जा रही है और शौचालयों की संख्या घटाई जा रही है. इन सब हालातों को देखते हुए किसान मोर्चा ने 6 फरवरी को चक्का जाम करने का एलान किया है , जिसके दौरान सारे नेशनल हाईवे बंद किये जाएंगे.