दिल्ली: दिल्ली सरकार जल्द ही DTC की सभी बसों में ई-टिकटिंग का ट्रायल शुरू कर देगी. डीटीसी की 128 बसों में ये सुविधा पहले से चल रही है. डीटीसी में सफर करने वाले 50 प्रतिशत यात्री अब इस चार्टर ऐप (Chartr App) के जरिए रोज का टिकट और डेली का पास ले सकते हैं. 17 फरवरी से दिल्ली सरकार के मुताबिक 3760 बसों में और 24 फरवरी से वेस्ट और साउथ डिपो की बाकि बचे बसों में यह सुविधा शुरू हो जाएगी.
दिल्ली में होगा ई-टिकटिंग सुविधा का ट्रायल
साल 2020 कोरोना काल में 17 सितम्बर से डीटीसी की 29 बसों में यह ट्रायल शुरू किया गया था. बाद में इसमें बढ़ोत्तरी की गयी. अब पूरी दिल्ली में यह सुविधा शुरू होने वाली है. कुछ महीने पहले ही परिवहन मंत्री कैलाश गेहलोत ने कॉन्टैक्टलेस मोबाइल टिकटिंग सुविधा लागू करने के लिए एक कमिटी का गठन किया था. कमिटी की सिफारिशों के बाद अब परिवहन मंत्री ने डीटीसी की सभी बसों में ई-टिकटिंग सुविधा लागू करने का फैसला लिया है. अधिकारियों का कहना है कि सितंबर से शुरू हुए ट्रायल के नतीजे काफी अच्छे हैं. इसलिए डीटीसी की सभी बसों को अब ट्रायल के दायरे में लिया जा रहा है.
यहां भी पढ़ें: दिशा रवि के बाद निकिता जैकब की तलाश में है दिल्ली पुलिस
17 फरवरी से दिल्ली 50 परसेंट बसों में ई-टिकटिंग सुविधा शुरू हो जाएगी. इसके लिए आपको गुगल प्ले स्टोर पर जा कर चार्टर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.इसके बाद डिजिटल पैमेंट के जरिए डेली का टिकट और पास ले सकते हैं. यात्री बस में चढ़ने के बाद ऐप के जरिए टिकट ले सकते हैं, इस ऐप के जरिये यात्री बस में चढ़ने के बाद बस का के किराए और डेस्टिनेशन तक की जानकारी आसानी से मिलेगी.