दिल्ली: (Delhi) उत्तरी निगम के कस्तूरबा अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल पिछले चार दिनों से जारी है. डॉक्टर्स का कहना है कि जब तक उन्हें वेतन नहीं मिलता तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी. वह लगातार वेतन न मिलने से परेशान हैं और हर बार उन्हें हड़ताल करनी पड़ती है.
नर्सिंग स्टाफ के हेड बीएल शर्मा ने बातचीत में बताया कि उन्हें चार महीने से सैलरी नहीं मिल रही है. इस बारे में अभी तक कोई कदम भी नहीं उठाया हैं. हर बार तीन-चार महीने तक इस बारे में कुछ कहा नहीं जाता. जब पब्लिक धरना देने पर आती है तो तब ये सुध लेते हैं और बड़े अधिकारियों से धरने खत्म करने के लिए लीगल प्रेशर बनाया जाता है. स्ट्राइक शुरु करते ही उन्हें हटाने की धमकी दी जाती है.
उन्होंने कहा की शनिवार से चल रही स्ट्राइक जारी है फिलहाल प्रशासन की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया है. रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं और मरीजों को भर्ती भी नहीं किया जा रहा है. फिलहाल इलाज न मिलने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.