दिल्ली: (Delhi) गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किला समेत कई जगहों पर हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस एक्शन मोड पर है. पुलिस की स्पेशल सेल ने लाल किला पर हुई हिंसा केस में फरार चल रहे इकबाल सिंह को पंजाब से अरेस्ट कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था.
पुलिस के मुताबिक जिस वक्त घटना हुई तब इकबाल सिंह किले पर मौजूद था. इस हिंसा के बाद वह मौके से फरार हो गया था. इस घटना के बाद से ही पुलिस के द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी और उसपर पुलिस की ओर से 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. हाल ही में स्पेशल सेल को सूचना मिली कि वह पंजाब के होशियारपुर में है. इसकी जानकारी मिलते ही स्पेशल टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसे दिल्ली लाया गया है और पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बाइडेन प्रशासन ने बताया क्या है भारत की अहमियत
पुलिस आरोपी को कोर्ट के समझ पेश करेगी, जहां उसे क्राइम ब्रांच को सौंप दिया जाएगा. बता दें, लाल किला हिंसा मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ओर से की जा रही है. दीप सिद्धू व अन्य आरोपियों से भी क्राइम ब्रांच की पूछताछ जारी है.