दिल्ली (Delhi). गणतंत्र दिवस के दिन और उसके बाद दिल्ली में हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार लोगों को कोर्ट की तरफ से राहत नहीं मिली है. हाईकोर्ट ने सिंघु, गाजीपुर, टिकरी बॉर्डर और उसके आसपास से अवैध रूप से हिरासत में लिए गए लोगों की रिहाई के लिए दायर याजिका खारिज कर दी है.
राकेश टिकैत ने कटीली तारों और बैरिकेटिंग के पास बैठ कर खाया खाना:
कृषि कानूनों के खिलाफ दो महीने से चल रहे किसान आंदोलन की कमान संभालने वाले राकेश टिकैत ने मंगलवार को दिल्ली बॉर्डर पर कटीले तारों और बैरिकेटिंग के पास बैठकर ही खाना खाया. उन्होंने बॉर्डर पर तारबंदी के विरोध में यह कदम उठाया है. राकेश टिकैत ने कहा कि किलेबंदी के बाद सरकार रोटीबंदी भी करेगी. किसान कोई अपराधी नहीं है जो किलेबंदी की गई है.
यह भी पढ़ें: गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे संजय राउत, राकेश टिकैत को दिया समर्थन
अक्टूबर तक आंदोलन चलने के दिए संकेत:
इस दौरान राकेश टिकैत ने आंदोलन के अक्टूबर तक चलने के भी संकेत दिए. उन्होंने कहा, हमने सरकार को बता दिया कि ये आंदोलन अक्तूबर तक चलेगा. अक्तूबर के बाद आगे की तारीख देंगे और बातचीत भी चलती रहेगी. नौजवानों को बहकाया गया, उनको लाल किले का रास्ता बताया गया कि पंजाब की कौम बदनाम हो. किसान कौम को बदनाम करने की कोशिश की गई है.