दिल्ली: झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों को दिल्ली सरकार की तरफ से तोहफा मिलने वाला है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को चिन्हित झुग्गी बस्तियों में रहने वालों के बीच तैयार फ्लैट्स के आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली सरकार के अधीन काम करने वाले दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (डीयूएसआईबी) ने अलग-अलग इलाकों में चिन्हित झुग्गियों में रह रहे लोगों के लिए पुनर्वास के फ्लैट तैयार कराएं है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा की और इस योजना के तहत झुग्गी बस्तियों में रह रहे परिवारों के पुनर्वास के लिए बनाए जा रहे फ्लैट के संबंध में जानकारी ली सीएम ने अधिकारियों से कहा कि जो भी जरूरी औपचारिकताएं हैं. उन्हें जल्दी से जल्दी पूरा कर फ्लैट आवंटित किए जाएं और बाकी बचे फ्लैट्स भी निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरे कराए जाएं साथ ही सीएम ने यह निर्देश भी दिए कि यदि जमीन से जुड़ी कोई भी कानूनी अड़चन हो तो उसे जल्द से जल्द दूर किया जाए.
अब तक पहले चरण में 9315 फ्लैट आवंटन के लिए पूरी तरह तैयार कर लिए गए है. जिसमें 14 झुग्गियों में रहने वाले परिवारों को शिफ्ट कराया जाना है, झुग्गी बस्तियों में रह रहे परिवारों के लिए 89400 फ्लैट बनाए जाने हैं. फ्लैट निर्माण का कार्य 2022 से 2025 तक पूरा करा लिया जाएगा फ्लैट के निर्माण में करीब 3312 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है, एक फ्लैट की अनुमानित लागत करीब 8 लाख रुपए हैं.