दिल्ली: देश -विदेश के पर्यटकों के लिए दिल्ली सरकार रेंट ऐ बाइक योजना बनाने की तैयरी में हैं. परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा की दिल्ली में पर्यटक जल्द ही किराए पर दोपहिया वाहनों की सवारी का आनन्द ले सकते हैं. परिवहन विभाग शहर में ‘रेंट ऐ बाइक’ सेवाओं के लिए लाइसेंस जारी करने की योजना बना रहा है. अधिकारी के अनुसार इस मसौदा योजना के प्रस्ताव को अगले हफ्ते परिवहन मंत्री के समक्ष पेश किये जाने की सम्भावना है.उन्होंने बताया “यह प्रस्तुति इस महीने की शुरुआत के लिए ही निर्धारित की गयी थी लेकिन यह टाल दी गयी थी. साथ ही बाइक किराए पर लेने की सेवा के लिए मसौदा योजना को राज्य परिवहन प्राधिकरण (SAT) की मंजूरी की आव्यशकता होगी.
अधिकारी ने बताया की प्रस्तावित योजना में उन आवेदकों को लाइसेंस प्रदान किया जा सकता है जिनके पास आवश्यक परमिट और बिमा कवर के साथ कम से कम पांच बाइक हों तथा वाहनों की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए मजबूत वित्तीय स्तिथि हो. साथ ही, प्रतिष्ठान का कुशल प्रबंधन भी हो.
अधिकारीयों ने बताया की ये लइसेंस पांच साल के लिए दिए जाएंगे. उन्होंने बताया की बाइक का समुचित रखरखाव नहीं करने और ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार करने की स्तिथि में लाइसेंसिंग प्राधिकरण के पास संचालक का लइसेंस कैंसिल करने अधिकार होगा.