दिल्ली: (Delhi) गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन पूरी तरह से लाइमलाइट है. इसे लेकर मुजफ्फरनगर की पंचायत में किसानों ने बड़ा फैसला लिया है. किसानों ने पंचायत के दौरान फैसला लिया है कि जब तक केंद्र सरकार तीन कृषि कानून वापस नहीं लेगी, तब तक किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. पंचायत में किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचकर राकेश टिकैत का समर्थन देने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने राकेश टिकैत सहित 12 नेताओं को भेजा नोटिस
मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के ऐलान पर किसानों की पंचायत उमड़ी है. पंचायत में लोक लोकदल के नेता जयंत चौधरी भी पहुंचे हैं. पंचायत में हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे है.