दिल्ली: (Delhi) राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर शुक्रवार को हुए आईईडी ब्लास्ट की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि ये ब्लास्ट जिंदल हाउस के सामने हुआ था. जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं. इतना ही इस जगह कई सीसीटीवी कैमरे भी बंद पड़े हैं. जानकारी के मुताबिक आईईडी बेशक लो इंटेंसिटी का था, लेकिन इसे बनाने के लिए अधिक मटीरियल का इस्तेमाल किया गया था.
ये भी पढ़ें: PM ये कतई न समझे ये आंदोलन खत्म हो जाएगा- राहुल गांधी
जांच के दौरान घटनास्थल से सॉफ्ट ड्रिंक की कैन के टुकड़े पाए गए थे. कहा जा रहा है कि इसका इस्तेमाल विस्फोटक बनाने के लिए किया गया है. इस बम धमाके को लेकर पुलिस लगातार जांच में जुटी है. वहीं दिल्ली में रहने वाले ईरानियों की जानकारी भी ली जा रही है. इसके मद्देनजर होटलों से संपर्क किया जा रहा है व वहां रह रहे ईरानियों की जानकारी इक्ट्ठा की जा रही है. दिल्ली के संवेदनशील इलाकों व एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.