दिल्ली: (Delhi) गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई ट्रैक्टर रैली में अचानक हिंसा की घटनाएं होने लगीं. जिसके बाद दिल्ली की सड़कों पर उग्र हुए किसानों ने जमकर हंगामा किया. वहीं ज्यादातर किसान इस हिंसक घटना का विरोध कर रहे हैं और इसका आरोप कुछ चुनिंदा लोगों पर लगाया जा रहा है. किसानों को भड़काने का आरोप दीप सिद्धू पर लगाया जा रहा है. इसके बाद दीप सिद्धू ने फेसबुक पर आकर सफाई दी. उनका कहना है कि हमने प्रदर्शन के अपने लोकतांत्रिक अधिकार के तहत निशान साहिब का झंडा लाल किले पर फहराया, लेकिन भारतीय झंड़े को बिलकुल नहीं हटाया.
वहीं योगेन्द्र यादव ने कहा कि दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना ने पिछली सिंघू बॉर्डर पर किसानों को भड़काने की कोशिश की. इस बात की जांच होनी चाहिए कि एक माइक्रोफोन के साथ दीप सिद्धू लाल किले पर कैसे पहुंच गया. वहींम भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने भी दीप सिद्धू पर किसानों को फड़काने का आरोप लगाया.
कौन है दीप सिद्धू?
दीप सिद्धू पंजाब के मुक्तसर निवासी हैं और वह लॉ के स्टुडेंट रह चुके हैं. किंगफिशर मॉडल हंट अवॉर्ड जीतने से पहले वह बार के मेंबर भी रह चुके हैं. उन्हें 2018 में आई फिल्म जोरा दास नुम्बरिया से प्रसिद्धि मिली, इसमें उन्होंने गैंगस्टर का रोल प्ले किया था. खास बात ये है कि गुरदासपुर चुनाव टीम में सनी देओल ने दीप सिद्धू को भी साथ रखा था. लाल किले पर हुई हिंसा के बाद सनी देओल ने ट्वीट कर साफ किया कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू से कोई संबंध नहीं है.