दिल्ली: (Delhi) किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने बीजेपी पर निशाना साधा है. टाइम 8 कैपिटल से बातचीत करते हुए उदित राज ने आरोप लगाया कि दीप सिद्धू बीजेपी की तरफ से भेजा गया था और वही शख्स पूरे आंदोलन को खराब करने के लिए भेजा हुआ था. उन्होंने साफ किया कि ये आंदोलन जारी रहेगा और वह किसानों का समर्थन करते हैं.
उदित राज ने कहा कि वह मोबाइल तक चार्ज नहीं कर पा रहे हैं. चारों तरफ पुलिस को खड़ा किया जा रहा है. इस समय किसानों को डराने का काम किया जा रहा है. दीप सिद्धू चार घंटे तक वहां तांडव करता रहा, लेकिन वहां पुलिस नहीं थी. लाल किले से पुलिस को हटा लिया गया था. उन्होंने कहा कि कोई आंदोलन कुर्बानी मांगता है उसकी चिंता किसानों को नहीं है. इसी आंदोलन से बीजेपी की गद्दी भी जाएगी.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ये सरकार की तरफ से अफ़वाह फैला रहे हैं कि किसान आंदोलन टूट रहा है, लोग भाग रहे हैं. ये बिल्कुल झूठ है. जो 26 ट्रैक्टर परेड में आए थे केवल वही वापिस गए हैं. अपील करता हूं कि दिल्ली और आस पास के लोग घर से निकलें व ताक़त दें. उन्होंने लिखा कि वह इस समय ग़ाज़ीपुर के किसान सभा में साथियों के साथ हैं.
ये भी पढ़ें: अमित शाह ने घायल पुलिसकर्मियों से की मुलाकात