दिल्ली: (Delhi) कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे किसानों के आंदोलन में एक बार फिर से संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई है. राजधानी के सिंघू बॉर्डर पर किसान प्रदर्शनकारियों व स्थानीय लोगों के बवाल हुआ है. दोनों गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई और एक दूसरे पर हमला किया गया. स्थानीय प्रदर्शनकारी शुक्रवार सुबह से ही किसान आंदोलनकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और जगह को खाली कराने की मांग कर रहे हैं.
इस संघर्ष और पत्थरबाजी के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान कई लोगों और पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. बता दें, सिंघू बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह से ही काफी संख्या में लोगों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की थी. जहां तिरंगे का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान के नारे लगाए गए व तुरंत हाइवे खाली करने की मांग की गई.