दिल्ली: (Delhi) दक्षिण-पूर्व जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ते ने भोजपुरी फिल्मों के हीरो मोहम्मद शाहिद उर्फ लल्लन को उसके साथी सैयद जैन हुसैन के साथ अरेस्ट किया है. शाहिद एक भोजपुरी फिल्म में काम कर चुका है. वाहन के चोरी करने के अलावा भी वह गड्डी के बीच में नकली नोट बाजारों में चला देता था.
आरोपी के कब्जे से करीब 50 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. शाहिद के विरूद्ध जालसाजी के 5, आर्म्सएक्ट और झपटमारी का 1-1 व वाहन चोरी का केस दर्ज है. दक्षिण-पूर्व जिला डीसीपी आरपी मीणा के मुताबिक जिले में वाहन चोरी की वारदात के मद्देनजर एएटीएस प्रभारी कैलाश बिष्ट की देखरेख में SI परवेज कसाना, ASI रूप सिंह व वीजू की खास टीम बनाई गई. टीम ने सूचना मिलने पर सीसी मार्केट, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में 12 मार्च को घेराबंदी की.
रात करीब साढ़े 8 बजे चोरी की स्कूटी पर सूर्या होटल की तरफ से आए जामिया नगर के रहने वाले सैयद जैन हुसैन व पीछे बैठे बाटला हाउस, जामिया नगर के रहने वाले 25 वर्षीय शाहिद को अरेस्ट किया. आरोपियों ने स्कूटी जामिया से चुराई थी और उनके कब्जे से नकली नोटों के 200 बंडल भी मिले.
ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना फिर हुआ बेकाबू, एक दिन में 28 हजार नए मामले
पुलिस के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले मो. शाहिद साहिल सन्नी फिल्म्स नाम से हरी नगर आश्रम में स्टुडियो चला रहा है. यहां फिल्मों की एडिटिंग व पोर्टफोलियो का संचालन किया जाता है. शाहिद भोजपुरी मूवी ‘इलाहाबाद टू इस्लामाबाद’ में हीरो के तौर पर काम कर चुका है. साथ ही उसने गानों में भी काम किया है.