भजन सम्राट नरेन्द्र चंचल का आज अचानक निधन हो गया. उन्होंने दोपहर करीब 12.15 बजे दिल्ली अपोलो अस्पताल में आखिरी सांस ली. पिछले तीन महीने से वह बीमार चल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था. वह भजन गायक के रुप में काफी प्रसिद्ध स्थान रखते थे. अमृतसर में जन्मे और जालंधर को अपनी कर्मभूमि मानने वाले नरेन्द्र चंचल के निधन से शहर के धार्मिक स्थलों में भी शोक की लहर है.
‘चलो बुलावा आया है’ और ‘तूने मुझे बुलाया’ जैसे भजनों से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले नरेन्द्र चंचल का 80 की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने भजनों के अलावा कईं फिल्मों के लिए भी गाने गाए है. उनके निधन से बॉलीवुड और उनके फैन्स में भी शोक की लहर है. उन्होंने न केवल शास्त्रीय संगीत में अपना नाम बनाया बल्कि लोक संगीत के जरिए भी लोगों की दिल में अलग जगह बनाई.