दिल्ली: (Delhi) राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन के जारी बवाल व तोड़फोड़ के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों से शांति की अपील की है. अशोक गहलोत ने कहा कि अगर आंदोलन में हिंसा हुई है तो यह आंदोलन को असफल बनाने की कोशिश कर रही ताकतों के मंसूबों की कामयाबी होगी ऐसे में हर हाल में शांति बनाए रखें.
सीएम गहलोत ने कहा कि किसान आंदोलन अभी तक शांतिपूर्ण रहा है. उन्होंने किसानों से अपील है कि शांति बनाए रखें और हिंसा ना करें और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह ही नहीं है. गहलोत ने कहा कि ठंड में किसानों को धरना देना पड़ रहा है. ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति रही है. अगर ऐसी स्थिति में अन्नदाता की बात सुनने के लिए कोई तैयार न हो तो ये दुर्भाग्यपूर्ण बात है. उन्होंने कहा एक तरफ जय जवान जय किसान की बात कर रही है, लेकिन दूसरी ओर से भी ठीक नहीं है. मांगे हर वर्ग रखता है इसका कोई रास्ता भी निकल सकता है. इसका मूल कारण अविश्वास है.
गहलोत ने कहा कि क्या डेमोक्रेसी के अंदर सरकारें फैसले नहीं बदलती हैं? जनभावना देखकर फैसला बदलना किसी की अवमानना नहीं है बल्कि बड़प्पन दिखता है कि सरकार में हम हैं. अगर उसमें कोई कानून या फैसला विड्रा कर लिया, समाप्त कर दिया तो क्या बिगड़ने वाला है आपका. आगे किसानों से बात करके नया कानून ला सकते हो.