दिल्ली: (Delhi) दिल्ली की सत्ता मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने अगले दो साल में देश के छह राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरने की निर्णय लिया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में फैसला लिया गया कि उत्तराखंड, यूपी, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गोवा में आम आदमी पार्टी (AAP) अपना प्रत्याशी उतारेगी.
बैठक में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आजकल देश का किसान काफी दुखी है. बीते 25 साल में साढे तीन लाख किसान सुसाइड कर चुके हैं. नये किसान बिल के जरिए किसानों से खेती छिनकर पूंजीपतियों को देने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को हुई हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण थी, लेकिन किसानों पर फर्जी केस लगाए जा रहे हैं.
केजरीवाल ने कहा जो पार्टी हिंसा के लिए जिम्मेदार है उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि किसानों का साथ देने किए झंड़ा, डंडा, टोपी घर ही छोड़कर आएं और एक आम नागरिक बनकर किसानों को समर्थन दें. 70 साल से सभी पार्टियों ने मिलकर किसानों के साथ धोखा किया है. एक समय कहते थे कि किसानों का लोन माफ करेंगे, लेकिन किसी ने भी कर्ज माफ नहीं किया. किसानों के बच्चों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं दी.