दिल्ली: (Delhi) राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा मामले में दीप सिद्धू ने कई खुलासे किए. पूछताछ में दीप सिद्धू ने दावा किया कि वह भावुक होकर किसानों संग जुड़ा था. सिद्धू ने साफ किया कि उसका किसी भी कट्टरपंथी संगठन से जुड़ाव नहीं है, लेकिन वो तोड़फोड़ वाली विचारधारा में विश्वास करता है.
ये भी पढ़ें: आप सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक
पुलिस पूछताछ में दीप सिद्धू ने बताया कि जब वह विरोध स्थलों पर जाता था तो युवा काफी संख्या में आते थे. वह 28 नवंबर को किसानों के साथ राजधानी दिल्ली पहुंचा. गणतंत्र दिवस परेड से कुछ दिन पहले सिद्धू ने अपने समर्थकों के साथ निर्धारित रास्ते को तोड़ने का फैसला किया. दीप सिद्धू ने अपने समर्थकों से कहा था कि वे वॉलंटियर के जैकेट चुराएं.
ये भी पढ़ें: MSP पर बयानों से किसानों का कोई फायदा नहीं होगा- संयुक्त किसान मोर्चा
दीप सिद्धू की साजिश पहले से ही थी कि वह लाल किला व अगर संभव हुआ तो इंडिया गेट तक पहुंचने की कोशिश करेगा. जांच में ये भी खुलास हुआ कि फरार आरोपी जुगराज सिंह को खास तौर से धार्मिक झंडा फहराने के लिए लाया गया था. तरनतारन का रहने वाला जुगराज गुरुद्वारों में झंडा फहराता है.