दिल्ली (Delhi). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में बड़ा फेर बदल होने की खबरें सामने आ रही हैं. शनिवार को बेंगलुरु में चल रही आरएसएस की भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में दत्तात्रेय होसबले को संघ के नए सरकार्यवाह की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. वे भैयाजी जोशी की जगह लेंगे.
जानकारी के मुताबिक दत्तात्रेय होसबले सास 2009 से सह सरकार्यवाह की भूमिका निभा रहे थे. होसबले कर्नाटक के शिमोगा जिले के रहने वाले हैं. वह 1968 में आरएसएस में शामिल हुए थे. देश में इमरजेंसी के दौरान उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. RSS की अखिल भारतीय प्रचारिणी सभा के अंतिम दिन चुनावों के बाद दत्तात्रेय होसबले को नए सरकार्यवाह के रूप में चुना गया.
यह भी पढ़ें: मनसुख हिरेन केस की जांच करेगी NIA, गृह मंत्रालय ने जारी किए आदेश
वहीं दत्तात्रेय को सरकार्यवाह के तौर पर चुने जान के बाद माना जा रहा है कि संघ में कई शीर्ष पदों पर बदलाव किए जा सकते हैं. खबरों के अनुसार दूसरे सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी भी स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ सकते हैं. संघ में फिलहाल छह सह सरकार्यवाह कार्यरत हैं.