दिल्ली (Delhi). मुंबई के एक होटल में दमन और दीव के सासंद मोहन डेलकर का शव बरामद हुआ है. जानकारी मिली है कि शव के साथ सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस की ओऱ से अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि मौत कैसे और क्यों हुई लेकिन सुसाइड नोट मिलने के चलते प्रथम दृष्ट्या में यह मामला आत्महत्या का ही लगता है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को मोहन डेलकर का शव मुंबई के एक होटल में मिला. यह होटल मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके में है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और जांच शुरू की है. शुरूआती जांच में पुलिस इसे खुदकुशी का मामला मान रही है लेकिन किसी अन्य आशंकों पर भी जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ हो सकेगी.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: राखी सावंत ने 14 लाख रुपये लेकर छोड़ा बिग बॉस का घर, जानें क्यों
आप को बता दें कि 58 साल के मोहन डेलकर दादरा और नागर हवेली लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय सांसद थे. साल 1989 में मोहन डेलकर पहली बार इस संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने गए थे. उसके बाद कई बार वो यहां से सांसद बने. मोहन डेलकर भारतीय नवशक्ति पार्टी की ओर से भी सांसद बने, साल 2009 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी भी ज्वाइन कर ली थी. हालांकि, पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2019 में वो बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे.