दिल्ली: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर CRPF (केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल) पहली बार राजपथ पर झांकी में शामिल होगी और अपना शौर्य दिखाएगी. झांकी में केंद्र बल के जवान नाईट विज़न गॉगल्स पहन कर होंगे शामिल। बता दे की नाईट विज़न गॉगल्स रात में कमांडो को 120 डिग्री की द्रष्टि प्रदान करता है. ये वजन में हलके होते हैं और इन्हे रात के वक़्त ऑपरेशन में हेलमेट के ऊपर पहन सकते हैं. ये गॉगल्स ठीक उसी तरह के चश्मे हैं जैसे अमेरिकी नौसेना ने आतंकी ओसामा बिन लादेन को ख़तम करने के ऑपरेशन में पहने थे. इन चश्मों को पेहेन कर जवानो को रात में ऑपरेशन के दौरान देखने में मदद मिलेगी.
केंद्रीय बल के जवान इस नाईट विज़न गॉगल्स का प्रयोग आतंक और नक्सल निरोधी कार्यवाई के दौरान करते हैं. CRPF के सूत्रों ने दावा किया कि राजपथ पर केंद्रीय शस्त्र पुलिस बल युद्धक पहली बार गैजेट (नाईट विज़न गॉगल्स) का प्रदर्शन करेगा, जो झांकी में आकर्षण का केंद्र होगा. सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा “चार द्रष्टि वाली नाईट गूगल का इस्तेमाल अमेरिकी नौसेना के जवानों सहित विभिन्न सैन्य बालों द्वारा किया जाता है.
इस नाईट विज़न गॉगल्स के अलावा गणतंत्र दिवस पर CRPF पहली बार झांकी में गुनशॉट डिटेक्शन सिस्टम और वेपन माउंटर, थर्मल विज़न जैसे कई अन्य उपकरणों का भी प्रदर्शन करेगी.