दिल्ली: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के फेमस और यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल ने जमैका में कोविड-19 की वैक्सीन पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने पीएम को शुक्रिया करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. और उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
गेल ने अपनी वीडियो में कहा कि मैं जमैका को कोरोना की वैक्सीन देने के लिए पीएम मोदी, भारत सरकार और भारत के लोगों को धन्यवाद देता हूं, और तहे दिल से उनके पहल की सराहना करते हैं. बता दें कि क्रिस से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विव रिचर्ड्स सहित तीन अन्य पूर्व क्रिकेटरों ने भी भारत सरकार द्वारा कैरेबियाई देशों में कोरोना वैक्सीन पहुंचाने पर पीएम मोदी की तारीफ की है और उनका धन्यवाद किया था.
यहां भी पढ़ें: सभी भगोड़े कारोबारी कानून का सामना करने के लिए भारत वापस आ रहे हैं: निर्मला सीतारमण
भारत कोरोना के खिलाफ चल रही मुहीम में एक बड़ी अहम् भूमिका निभा रहा है, और ‘वैक्सीन मैत्री’ अभियान के अंतर्गत स्वदेशी कोरोना वैक्सीन पहुंचाने में जुटा है. इसकी खेप अब वेस्टइंडीज पहुंचायी गयी है. भारत ने अपने इस अभियान के तहत कई देशों को कोरोना वैक्सीन दी है जैसे- भूटान, मालदीव, मॉरीशस, बहरीन, नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमा और श्रीलंका.