उत्तर प्रदेश में अब तक 13 करोड़ 52 लाख 89 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। 09 करोड़ 99 लाख 72 हजार लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी के 68 फीसदी से अधिक लोगों ने पहली डोज प्राप्त कर ली है।
बीते 24 घंटों में हुई 01 लाख 57 हजार 918 सैम्पल की जांच में 66 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं पाया गया। 09 जिलों में कुल 14 संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 06 संक्रमित कोरोना मुक्त भी हुए।
आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 92 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 240 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,466 नए मामले आए, 11,961 रिकवरी हुईं और 460 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 3,43,88,579
सक्रिय मामले: 1,39,683
कुल रिकवरी: 3,37,87,047
कुल मौतें: 4,61,849
कुल वैक्सीनेशन: 1,09,63,59,208
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,466 नए मामले आए और 460 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 6,409 मामले और 47 मौतें शामिल हैं।