दिल्ली (Delhi). राजधानी के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. तीनों पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. इस मामले में और भी पुलिसकर्मियों पर जांच के दौरान कार्रवाई की जा सकती है. इसकी जिम्मेदारी जिला पुलिस अधिकारी को दी गई है.
जानकारी के अनुसार 14 जनवरी को ड्रग तस्करी के आरोप में स्पेशल स्टाफ ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. साथ ही ड्रग्स भी बरामद किया था. वहीं आरोप है कि पुलिस ने ड्रग्स का कुछ हिस्सा गायब कर दिया और बाकि बचे हिस्से की बारामदगी की गई. साथ ही एक आरोपी को पैसे लेकर छोड़ दिया. इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को लगते ही एक सब इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया. इस मामले में अभी जांच जारी है.