देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी बरकार है. देश में अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार 313 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कल 549 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 57 हजार 740 हो गई है. जानिए देश में कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है.
केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 56 लाख 91 हजार 175 डोज दी गईं. जिसके बाद देश में अबतक 105 करोड़ 43 लाख 13 हजार 977 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11 लाख 76 हजार 850 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद कल तक कुल 60 करोड़ 69 लाख 59 हजार 807 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.