दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है. देश में सुरक्षा के तमाम उपायों के बावजूद देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बेकाबू होते जा रहे है. देशभर में प्रतिदिन कोरोना के मामलों की दर बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के मामले 18 हजार 327 नए मामले सामने आए हैं जबकि 108 लोगों की मौत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी देश में कोरोना के कुल मामले 1 करोड़ 11 लाख 92 हजार 88 हो गए हैं जबकि कोरोना से ठीक होने वालों का आकड़ा 1 करोड़ 8 लाख 54 हजार 128 हो गया है. कोरोना से अब तक 1 लाख 57 हजार 656 लोगों की जान चुकी है तो वहीं कोरोना के 1 लाख 80 हजार 304 सक्रिय मामले हैं.
ये भी पढ़ें – आयकर विभाग की छापेमारी पर तापसी पन्नू ने दी प्रतिक्रिया, कंगना पर भी कसा तंज
हालांकि देश में कोरोना वैक्सीन के बढ़ते मामलों को देखकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई राज्यों के लिए विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए है. कई राज्यों में सुरक्षा के लिहाज से आंशिक लॉकडाउन भी लगाया जा रहा है. देश में वैक्सीनेशन का अभियान तेजी से चल रहा है. हमारे देश में वैक्सीनेशन अपने दूसरे चरण में है, जहां 45 की उम्र से अधिक के लोग, जो किसी गंभीर बिमारी से पीड़ित है और 60 साल से अधिक की आबादी के लोगों को टीका लगाया जा रहा है लेकिन फिर भी कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को सावधानी बरतने की जरूरत है.