दिल्ली (Delhi). कोरोना का टीका लगवाने के लिए अब बुजुर्गों की बारी आ गई है. देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज 1 मार्च से शुरू होगा. जिसमें 60 साल से अधिक के साथ ऐसे लोग जो 45 से साल से अधिक हैं और उन्हें कोई बिमारी है, को कोरोना का टीका लगेगा.
जानकारी के मुताबिक यह टीका केवल सरकारी केंद्रों में मुफ्त लगेगा जबकि प्राइवेट में इसके लिए शुल्क देना होगा. यह शुल्क कितना होगा, यह एक-दो दिन में तय किया जाएगा. इस बात की सूचना केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने बुधवार को कैबिनेट की ब्रीफिंग के दौरान दी. उन्होंने बताया कि देश में ऐसे करीब 10 करोड़ लोग हैं, जिन्हें इस फेज में टीका लगना है. इसके लिए 10 हजार सरकारी सेंटर्स को कोरोना का टीका दिया जाएगा. जिन पर जाकर लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: तकनीकी गड़बड़ी के कारण NSE में रुकी ट्रेडिंग
आपको बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ऐलान किया है कि केंद्र सरकार के सभी मंत्री पैसे देकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाएंगे. यानी 60 साल से अधिक उम्र के मंत्री भी मुफ्त में टीका नहीं लगवाएंगे. उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से 24 फरवरी तक करीब 1.07 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लग चुका है, जबकि 14 लाख लोगों को वैक्सीन का दूसरा टीका भी लग गया है.