देश में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामलों में आज बढ़ोतरी देखने को मिली है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार 623 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कल 197 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 92 हजार 651 हो गई है. जानिए देश में कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कल वैक्सीन की 41 लाख 36 हजार 142 डोज़ दी गईं. जिसके बाद देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की अबतक 99 करोड़ 12 लाख 82 हजार 283 डोज़ दी जा चुकी हैं. भारत जल्द ही वैक्सीन के 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाला है.