देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बरकरार है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 850 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 555 लोगों की मौत हो गई. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 36 हजार 308 है. बड़ी बात यह है कि केरल में कल कोरोना के 6,674 मामले सामने आए हैं. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 111 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 58 लाख 42 हजार 530 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 111 करोड़ 40 लाख 48 हजार 134 डोज़ दी जा चुकी हैं.