कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है लेकिन वैक्सीनेशन अभियान से बीमारी के खतरे को कम करने की पूरी कोशिश जारी है. भारत में पिछले 24 घंटों में 10,126 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कि पिछले 266 दिनों में सबसे कम हैं. सबसे अच्छी बात है कि पिछले 24 घंटों में 11,982 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. रोजाना पॉजिटिविटी दर 0.93 फीसदी दर्ज की गई है.
देश में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान तेज गति से जारी है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 109.08 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. रिकवरी दर वर्तमान में 98.25% है जो कि मार्च 2020 के बाद से उच्चतम है. पिछले 24 घंटों में 11,982 ठीक होने से कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,37,75,086 हो गई है.